A Chinese soldier caught by the Indian Army in eastern Ladakh on Monday won't be released ''for the next few days,'' sources said today. The soldier, Corporal Wang Ya Long, was caught in Demchok. He is being questioned by China experts before being handed back to the Chinese People's Liberation Army (PLA), the sources said.Watch video,
भारत-चीन में एलएसी पर जारी तनाव के बीच सोमवार को सुरक्षा बलों ने लद्दाख के चुमार-डेमचोक इलाके में एक चीनी सैनिक को पकड़ा है. चीनी सैनिक का कहना है कि उसने अनजाने में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया. वहीं अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि लद्दाख में जिस चीनी सैनिक को भारतीय सेना ने पकड़ा था, उसे अभी 'अगले कुछ दिनों तक' छोड़ा नहीं जाएगा.देखें वीडियो
#IndiaChinaTension #Ladakh #ChineseSoldier